Home मध्यप्रदेश सीएम शिवराज ने कीर्तन करते हुए किया गणेशजी का विसर्जन

सीएम शिवराज ने कीर्तन करते हुए किया गणेशजी का विसर्जन

140

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने पूरे परिवार के साथ अनंत चतुर्दशी पर गणेशजी का विसर्जन निवास में बने कुंड में किया और प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बड़े आयोजन ना करें। भगवान गणेश का विसर्जन अपने घरों में करें।

भगवान श्री गणेश से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी देश और प्रदेशवासियों को आशीर्वाद दें, हम पर अपनी कृपा बनाए रखें और कोविड-19 संक्रमण, अतिवृष्टि, बाढ़ समेत जीवन में आई हर विपत्ति का सामना करने की शक्ति दें।

ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्। इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

सुख-समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश का आज निवास में विसर्जन किया। पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अपने घरों में ही गणपति जी का विसर्जन करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गणेशजी घर में जहां विसर्जित हों वहां पौधा रोपित करें। भगवान की आराधना करें। चौहान ने भगवान गणेश की आराधना कर प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की।

भगवान श्री गणेश ‘पृथ्वी तत्व’ के देवता हैं

सीएम शिवराज ने कहा- भगवान श्री गणेश ‘पृथ्वी तत्व’ के देवता हैं उनकी उपासना से जीवन में स्थायित्व आता है, विघ्नों का नाश होता है। आज गणेश विसर्जन के पश्चात पवित्र मिट्टी को निवास में पीपल के पेड़ के पास सम्मिश्रण कर उसमें पौधा लगाया जाएगा जिससे भगवान सदैव हमारे साथ रहेंगे, हमें आशीर्वाद देते रहेंगे।