Home मध्यप्रदेश भारी बारिश के बीच बादलों के बीच फंस गया था सीएम शिवराज...

भारी बारिश के बीच बादलों के बीच फंस गया था सीएम शिवराज का हेलिकॉप्टर

96

भोपाल। शुक्रवार और शनिवार को मध्य प्रदेश में भारी बारिश हुई, इससे पूरे प्रदेश में आपदा और बाढ़ आ गई। 29 अगस्त को सुबह भारी बारिश के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान हवाई सर्वे के लिए निकल पड़े। वह होशंगाबाद की तरफ निकले और बारिश जारी थी। इस बीच सीएम शिवराज का हेलिकॉप्टर बादलों के बीच फंस गया। इस मुश्किल वक्त में पायलटों ने सूझबूझ दिखाई और सीएम के विमान को सुरक्षित भोपाल लेकर लौट आए। शिवराज बोले- मैंने पायलट से कहा कि मना क्यों नहीं किया, तो पायलट ने कहा कि आपने कहा कि मना नहीं कर सका। शिवराज ने अपने पायलट से कहा- ऐसी स्थिति हो तो मना कर दिया करो।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस दिन के घटनाक्रम का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि परसों हम मुश्किल में फंस गए थे, मुझे लगा कि हमने गलत डिसीजन ले लिया है। हम नर्मदा मां तक पहुंच गए थे, लेकिन थोड़ी देर में ‘लो क्लाउड’ होने के कारण हम बादलों के बीच फंस गए। उस वक्त न ऊपर दिख रहा था और न ही नीचे। थोड़ी देर के लिए लगा कि क्या करें। खुद तो ठीक, दूसरों को मुश्किल में डाल दिया। सीएम शिवराज ने बताया, बादलों का एक ऐसा समूह होता है, जिसमें करंट होती है और वह हेलीकॉप्टर को अपनी तरफ खींचते हैं। इससे विमान की पंखियां भी टूट सकती हैं और बड़ा नुकसान हो सकता है।

सीएम ने रेस्क्यू टीम को थैंक्यू यू कहा

दोनों पायलट कैप्टन आदर्श और संजय श्रीवास्तव हेलीकॉप्टर का शिवराज ने शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि मैंने रेस्क्यू में लगे दो एमआई 17 और तीन एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के पायलटों को भी हवाई यात्रा के दौरान ही धन्यवाद किया है। चूंकि उन्हें कल शाम तक लौटना था, इसलिए हमने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के जरिए एक साथ सभी को ये मैसेज भेजा गया।

विमान में कौन-कौन था
29 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश हुई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर और होशंगाबाद के साथ नर्मदा किनारे के गांवों का हवाई सर्वे करने का फैसला किया। बारिश के बीच ही सीएम शिवराज हेलीकॉप्टर में उनके ओएसडी सत्येंद्र खरे, एक पर्सनल सिक्योरिटी जवान, एक न्यूज एजेंसी के कैमरामैन और जनसंपर्क के एक कर्मचारी साथ दौरे पर निकल गए थे, लेकिन जैसे ही विमान बारिश के बीच बादलों में पहुंचा तो मौसम और ज्यादा बिगड़ गया जिससे हेलीकॉप्टर में बैठे स्टाफ के लोग थोड़ी देर के लिए घबरा गए। हालांकि विमान के दोनों पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और बारिश के बादलों से विमान को बचाते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया।

मप्र में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसल को नुकसान
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में बाढ़ से 7 लाख हेक्टेयर की फसलों का नुकसान हुआ है, हालांकि ये पक्का नहीं है। अभी केवल अनुमान है। इसका सर्वे कराएंगे। बाढ़ और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री और कृषि मंत्री को दी है। साथ ही नुकसान का शुरूआती आकलन भी केंद्र को भेज रहे हैं। बाढ़ के बाद भी समस्याएं आएंगी। उसके लिए तैयारी कर रहे हैं।