रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है, संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से फैल रही है। प्रदेश में बुधवार को 438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है, इस महामारी से 269 मरीज आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।
आज मिले नए 438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 154, राजनांदगांव 55, रायगढ़ 41, दुर्ग 29, बस्तर 26, सुकमा 19, बिलासपुर 17, नारायणपुर 14, जशपुर 13, कोरबा 11, बलौदाबाजार व सूरजपुर 10-10, जांजगीर-चांपा 9, महासमुंद 6, बालोद व कांकेर 5-5, धमतरी, बेमेतरा व अन्य राज्य 3-3, बीजापुर 2, गरियाबंद, मुंगेली व सरगुजा 1-1 मरीज है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
कोरोना से मरने वालों में रायपुर के उरला न्यू प्रगति नगर निवासी 51 वर्षीय पुरुष, भिलाई निवासी 50 वर्षीय पुरुष, रायपुर के महावीर चौक निवासी 65 वर्षीय पुरुष, रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी 45 वर्षीय महिला और भिलाई निवासी 59 वर्षीय पुरुष शामिल है।
राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 13 हजार 498 पहुंच गई है, जिसमें से 3 हजार 881 सक्रिय मरीज है। राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 9 हजार 508 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में 109 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।