नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 लाख 53 हजार 137 हो गया है। इसमें 16 लाख 56 हजार 20 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि संक्रमण के चलते 46 हजार 399 लोगों की मौत हो गई। अभी 6 लाख 50 हजार 244 लोगों का इलाज चल रहा है।
इस बीच, केंद्रीय राज्य आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ” मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं और होम आइसोलेशन में हूं। वे सभी लोग जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों अपना टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।
पश्चिम बंगाल सरकार ने टोटल लॉकडाउन का फैसला वापस लिया
पश्चिम बंगाल सरकार ने 28 अगस्त के टोटल लॉकाडउन का अपना फैसला वापस लिया। सरकार की ओर से रिवाइज्ड डेट शीट जारी की गई है। इसके मुताबिक अब 20 अगस्त, 27 अगस्त और 31 अगस्त को लॉकडाउन रहेगा। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. शांतनु सेन ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है कि शहर के हर पुलिस स्टेशन में 2-4 अनुभवी डॉक्टर्स को रखा जाए जो जरूरत पड़ने पर कोरोना को लेकर मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति से निपटने में मदद करेंगे।