केरल । केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इस फ्लाइट में 190 यात्री सवार थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिला, 10 बच्चे और 7 क्रू मेंबर शामिल थे। केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के मुताबिक, विमान के दोनों पायलेट्स इस दुर्घटना में मारे गए हैं। करीब 20 से 30 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी। हादसा शाम को हुआ। इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। क्योंकि, इनमें विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान दो टुकड़ों में बटा नजर आ रहा है। इस बीच, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की। केंद्र की ओर से हर संभव मदद को कहा। केरल के मुख्यमंत्री ने हादसे की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री को दी है।
मैंगलोर विमान हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी
माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान फिसला होगा। एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। कोझीकोड का यह एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।
मई 2010 में मैंगलोर हवाई अड्डे पर भी एक एसा ही हादसा हुआ था। उस हादसे में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से मैंगलोर की उड़ान पर था। मैंगलोर हवाई अड्डा भी एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। मैंगलोर विमान हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
30 फीट गहरी खाई में जा गिरा प्लेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी और इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीटः
एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसे की सूचना सुनकर दुख हुआ। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।
केरल के लिए दुखद दिन रहा। पहले मुनार में मौतें हुईं और अब ये।