Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड

61

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। थोड़ी देर चली फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर भाग निकले। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने मौके से पोस्टर-बैनर सहित अन्य सामान जब्त किया है। यह मुठभेड़ बीजापुर थाना क्षेत्र में हुई है।

गंगालूर-बासागुड़ा के सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर गुरुवार सुबह डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन को संयुक्त रूप से रवाना किया गया। डल्ला और मुनगा के जंगल में मुठभेड़ हो गई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कमांडर वेल्ला और उसके साथी भाग निकले।

इलाके की सर्चिंग अभी जारी है

सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सली कैंप से बैनर, पोस्टर, बिजली के तार, दवाइयां, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। इलाके की जवान अभी सर्चिंग कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों में यह नक्सलियों से पांचवीं मुठभेड़ है। वहीं 7 दिन में 7 कैंप नष्ट कर चुके हैं।