नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के सेक्टर 11 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, मलबे में चार लोग दबे हुए थे, जिन्हें निकाल लिया गया है। घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। राहत और बचाव के लिए पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) भी राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है।
मौके पर पुलिस बल के साथ डीसीपी नोएडा और फायर बिग्रेड की टीम भी मौजूद है। रेस्क्यू टीम ने चार घायलों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है। इन सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नोएडा सेक्टर-11 के एफ ब्लॉक में हुआ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान
हादसे के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मलबे में से चार लोगों को निकाल लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना के बारे में अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया, ‘सेक्टर 11 के बिल्डिंग F-2 में सोलर पैनल की मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट है, उसी का फ्रंट पोर्शन गिर गया है। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से तीन लोग मामूली रूप से घायल हैं और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बिल्डिंग के मालिका का कहना है कि प्लंबिंग के काम के दौरान हादसा हुआ है। बाकी इसमें जांच की जाएगी, तभी कुछ कहा जा सकता है।’