Home छत्तीसगढ़ कोरोना स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले और मंत्रालय तक पहुंच गया

कोरोना स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले और मंत्रालय तक पहुंच गया

45

रायपुर। कोरोना का संक्रमण अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले और मंत्रालय तक पहुंच गया है। इसके बाद जहां बंगले को कार्यालय को सैनिटाइज कर दो-तीन के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं मंत्रालय और इंद्रावती भवन भी अब रक्षाबंधन के बाद ही खुलेगा।

मंत्री, उनके सहायक और पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले में काम करने वाले 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आशंका जताई जा रही है कि फाइलों के अदान-प्रदान के दौरान संक्रमण फैला है। हालांकि मंत्री सिंहदेव, निजी सचिव समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, एहतियात के तौर पर सभी क्वारैंटाइन हो गए हैं।

मंत्रालय में कर्मचारी की मौत के बाद फैला संक्रमण

महानदी भवन (मंत्रालय) में 5 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद कि 3 अगस्त तक मंत्रालय और इंद्रावती भवन को बंद कर दिया गया है। दरअसल 17 जुलाई को श्रम विभाग के 45 वर्षीय कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के प्राइमरी कांटेक्ट में आने से अन्य कर्मचारी संक्रमित हो गए। अब इनके संपर्क में आए 36 कर्मचारियों की एक लिस्ट जारी की गई है। उन्हें टेस्ट कराने को कहा गया है।

गरियाबंद के कोविड अस्पताल में मरीजों के खाने में कॉकरोच

गरियाबंद के कोविड अस्पताल में मरीजों को परोसे गए खाने में कॉकरोच मिला है। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीजों ने हंगामा मचाना शुरू हो गया। मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने वेंडर के जरिए खाना सप्लाई किए जाने की बात कही है। उन्होंने वेंडर को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात भी कही है।

बिलासपुर : 85 साल के कैदी को एम्स ने लौटाया
सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को 5वीं मौत हो गई है। जेल में बंद 85 साल के कैदी ने कोविड-19 अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कैदी को 3 दिन पहले एम्स रायपुर के लिए रेफर किया गया था, लेकिन वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे फिर बिलासपुर ले गए थे।