पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार खराब होते हालात को देखते हुए एक अगस्त से 16 अगस्त तक फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके लिए गुरुवार को राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। विदित हो कि राज्य में पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है, जिसे 16 अगस्त तब बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान केटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाएगी। हालांकि, कई छूटें भी दी गईं हैं।
01 से 16 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव की हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद इसका फैसला लिया गया है। लॉकडाउन की अवधि को एक अगस्त से बढ़ाकर अगले 16 दिन के लिए प्रभावी कर दिया गया है।
50 फीसद कर्मियों के साथ खुलेंगे कार्यालय
लॉकडाउन पूर्व की तरह ही होगा, लेकिन इसमें कुछ रियायतें भी दी गई हैं। सरकारी दफ्तरों को 50 फीसद कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कार्यालय को भी 50 फीसद कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं।
अभी बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, धर्म स्थल
लॉकडाउन में जिन चीजों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं उसमें सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए गए हैं। सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक होगी। पार्क व जिम भी बंद रहेंगे।