Home छत्तीसगढ़ 31 और 1 अगस्त को खुलेंगी दुकानें, त्योहारों की वजह से राज्य...

31 और 1 अगस्त को खुलेंगी दुकानें, त्योहारों की वजह से राज्य सरकार ने लिया फैसला

83

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन में जनता को थोड़ी राहत देने का फैसला लिया है। राज्य के वो इलाके जहां 6 अगस्त तक लॉकडाउन है, वहां 31 और 1 अगस्त की सुबह किराना दुकानें खुलेंगी। सीएम बघेल ने इसे लेकर कहा कि त्यौहारों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन वाले इलाकों में 31 जुलाई और एक अगस्त की सुबह 6.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक किराने की दुकान खुली रखने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान लोगों को मास्क एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेसिंग सहित जारी अन्य निदेर्शों का पालन करना अनिवार्य होगा।

रायपुर में भी आदेश लागू
कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने किराना दुकानों को छूट देने का आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोली जा सकेगी। यह छूट सिर्फ 31 जुलाई और 1 अगस्त के लिए ही है। पिछले आदेश में छूट 29 और 30 अगस्त के लिए थी। कलेक्टर ने कहा कि रायपुर के नगर निगम इलाके और बिरगांव लॉकडाउन है। आम लोगों की सुविधा के किराना दुकानों को अतिरिक्त दो दिनों की छूट दी जा रही है। रायपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है।

दुकानदारों पर कार्रवाई भी
गुरुवार को रायपुर शहर के कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। मास्क ना पहनने, भीड़ लगाने जैसे नियमों के उल्लंघन की वजह से इनपर जुमार्ना लगाया गया। मोवा थाना, खम्हारडीह थाना, टर्निंग पॉइंट, तेलीबांधा थाना,जोरा में जांच टीम ने दबिश दी। नियम तोड़ने वाले 25 लोगों से 5920 रुपए लिए गए। निगम जोन 5 की टीम ने जोन के बाजार में लॉकडाउन नियम तोडने पर 8 दुकानदारों से उन्हें चेतावनी देकर 7700 रुपए जुमार्ने के तौर पर लिए। यह सख्ती शुक्रवार और शनिवार को भी जारी रहेगी।