Home देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव...

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव मिला

77

मुंबई। शिवसेना प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री से फिर एक बार चिंता की खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी को कोरोना संक्रमण हुआ है, इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सभी लोगों को फिलहाल बदल दिया गया है। दो सप्ताह पहले सीएम के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के दो सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम ज्यादातर समय अपने घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में मातोश्री से आ रही ऐसी खबरें चिंता बढ़ाने वाली हैं।

रश्मि उद्धव ठाकरे के सुरक्षा गार्ड में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गुरुवार को उसका टेस्ट किया गया था। देर शाम आई रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी मातोश्री के बाहर ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी और घर के बाहर चाय बेचने वाला एक शख्स पॉजिटिव हुआ था। इसके बाद 103 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। सीएम ने भी सतर्कता बरतते हुए अपने ड्राइवर को छुट्टी दे दी। ज्यादातर समय वे खुद ही गाड़ी ड्राइव कर बाहर जा रहे हैं।

राज्य में 3 लाख 57 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9615 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में शुक्रवार को 278 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,57,117 हो गए हैं, जिनमें 1,99,967 रिकवर और 13,132 मौतें शामिल हैं।

उधर, मुंबई में शुक्रवार को 1057 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से 54 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,980 हो गए हैं। इसके अलावा शहर में अब तक 5984 लोगों की मौत हो चुकी है।