Home छत्तीसगढ़ सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा- लिखकर फंदे पर झूली छात्रा

सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा- लिखकर फंदे पर झूली छात्रा

65

भिलाई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्षुब्ध सेक्टर-7 निवासी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने लिखा है कि सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा। इसलिए फांसी लगा रही हूं। रात में इसकी जानकारी लगने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-7 निवासी एस सतीश की 13 वर्षीय बेटी जे एंजेला ने बुधवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके माता-पिता व भाई-बहन रेलवे कॉलोनी दुर्ग गए हुए थे। रात में वे लोग वापस लौटे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर मृतका के पिता ने घर के पिछले तरफ से झांककर देखा तो उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई थी।


इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसकी लाश को नीचे उतारकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतका को अभिनेता सुशांत सिंह बहुत पसंद था। वो उसकी हर फिल्म और सीरियल को देखती थी। अभिनेता की मौत के बाद से वो गुमसुम रहती थी। हमेशा सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ही चर्चा करती थी। पुलिस के मुताबिक मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और कक्षा सातवीं की छात्रा थी। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

छिछोरे देखने के बाद लगाया मौत को गले

मृतका के पिता एस सतीश ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को टीवी पर सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे चल रही थी, मृतका उसी फिल्म को देख रही थी। मृतका के पिता ने भी कुछ देर तक साथ में बैठकर फिल्म देखी थी। इसके बाद वो परिवार समेत दुर्ग चला गया। पिता ने मृतका को साथ में चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। घटना शाम करीब छह बजे के आसपास की है। जब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो टीवी पर छिछोरे फिल्म ही चल रही थी और टीवी के सामने ही छात्रा ने फांसी लगाई थी।

इनका कहना है

छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके सुसाइड नोट के आधार पर तो यही लग रहा है कि वो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी। मर्ग कायम कर इसकी जांच शुरू की गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।