Home छत्तीसगढ़ बैंकों से उठाईगिरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय नट गिरोह का पर्दाफाश

बैंकों से उठाईगिरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय नट गिरोह का पर्दाफाश

249

राजनांदगांव। बैंकों से उठाईगिरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय नट गिरोट का पुलिस ने पर्दाफाश करते गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैगाटोला सोमनी निवासी बनउराम निर्मलकर 68 साल अपने मित्र टुमनलाल साहू के साथ गत माह 2 जनवरी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव से अपने-अपने खातों से क्रमश: 90 हजार व 58 हजार रुपए निकालकर स्कूटी के डिक्की के अंदर पैसा रखकर चश्मा बनवाने अपनी गाड़ी खड़ाकर दुकान के अंदर चले गए। करीब 15-20 मिनट बाद वे दोनों वहां से कचहरी चले गए, जहां टुमन को गाड़ी के पास खड़ाकर तहसील में काम निपटाकर वे दोनो मानव मंदिर चौक स्थित एक मेडिकल पहुंचे। वहां भी 15-20 मिनट बाद पुन: चश्मा लेने दुकान गए और चश्मा बनाकर पुराना चश्मा को गाड़ी की डिक्की में रखने के लिए डिक्की खोले तो डिक्की में रखा कुल एक लाख 48 हजार रुपए नहीं थे। उक्त रकम को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की उक्त लिखित रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के बैंक में सीसीटीवी फुटेज को प्राप्त कर विश्लेषण करने पर फुटेज में बिलासपुर में इसी तरह पूर्व में हुए चोरी के आरोपी नट गिरोह का व्यक्ति दिखा। उक्त चोरी भी नट गिरोह द्वारा किया होना संदेह पर लगातार टीम द्वारा बैंक के आसपास निगाह रखी जा रही थी। टीम के प्रयास के फलस्वरूप 4 फरवरी को वही व्यक्ति अपने साथी के साथ बैंक के आसपास खड़ा मिला। जिससे पूछताछ करने पर वे दोनों भागने का प्रयास किए, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम चंद्रभान नट 32 वर्ष निवासी खमरौद शहडोल मप्र एवं दूसरा पप्पू कंजर 21 वर्ष निवासी अनूपपुर मप्र का रहना बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अपने अन्य साथी विजय नट 30 साल निवासी विजय नगर कंड्रर्जा रायगढ़ के साथ मिलकर गत् दो जनवरी को चोरी करने के उद्देश्य से रेकी कर बुजुर्ग व्यक्ति का पीछा कर चश्मा दुकान के पास स्कूटी की डिक्की उठाकर डिक्की में रखे एक लाख 48 हजार को चोरी करना कबूल किया। चंद्रभान एवं पप्पू के कब्जे से 17 हजार रुपए नगद, दो नग मोबाइल एवं एक नग मोटर साइकिल को जब्त किया गया। नट गिरोह का शातिर सदस्य विजय फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी बुढ़ार, शहडोल, बिलासपुर, पेंड्रा, बालोद, बेमेतरा और अन्य कई जगहों में उठाईगिरी की घटना किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।