रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं, इसमें रायपुर सांसद सुनील सोनी का पीएसओ सहित रायपुर एम्स के कर्मचारी और रायगढ़ से एक स्वाथ्य कर्मचारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सांसद सोनी के साथ उनका पीएसओ लगातार बना हुआ था, इसके बाद सांसद सहित पूरे परिवार को घर में ही क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं पूरे घर को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
भाजपा सांसद सुनील सोनी शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट में बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहीं सुबह करीब 11 बजे उन्हें पीएसओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली, इसके बाद वे तत्काल ही वहां से निकल गए। मेडिकल टीम उनके घर पहुंची हुई है। सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने तक पूरा परिवार क्वारैंटाइन रहेगा। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी वहीं सांसद निवास में बने क्वार्टर में रहता था।
वहीं 52 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कांकेर जिला से 8, रायपुर 7, बिलासपुर व बलरामपुर 6-6, दंतेवाड़ा 6, जगदलपुर व नारायणपुर 3-3 एवं राजनांदगांव से 2 नए मरीज की पहचान की गई, पॉजिटिव पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3065 पहुंच गई है। एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 637 हो गई है, वहीं 2414 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है।