Home छत्तीसगढ़ रायपुर के 31 मरीज समेत राज्य में 81 नए संक्रमित मिले

रायपुर के 31 मरीज समेत राज्य में 81 नए संक्रमित मिले

99

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 81 नए केस बुधवार शाम तक मिले हैं। अकेले रायपुर शहर में 31 केस सामने आए हैं। राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से 8 बालोद से 3 कवर्धा और कोरिया से 4-4, बिलासपुर व कांकेर से 3-3, बलौदा बाजार से दो, नारायणपुर, बीजापुर, मुंगेली से 1-1 संक्रमित मिले हैं। एक संक्रमित की रायपुर एम्स में मौत हो गई। अब टोटल पॉजिटिव केस 2940 हैं, इनमें से एक्टिव केस की संख्या 623, बुधवार को 53 लोगों को डिस्चार्ज किया गया टोटल 2303 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रायपुर में कोरोना
शहर में बुधवार की शाम तक जो नए संक्रमित मिले इनमें एम्स के डॉक्टर, अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करने वाले, पुलिस स्टाफ, ग्रहणी, न्यूज चैनल के रिपोर्टर, गर्भवती महिलाएं, पूर्व में संक्रमित हो चुके लोगों के संपर्क में आए लोग, प्रवासी मजदूर और हॉस्पिटल के स्टाफ शामिल हैं। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इन सभी में से अधिकांश होम क्वारैंटाइन पर थे। जिन इलाकों में यह लोग रह रहे थे, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। शहर के अग्रोहा कालोनी, एचआर टॉवर के पीछे, डीडी नगर, संत कंवर राम चौक के पास कटोरा तालाब, अभनपुर के पी.जामगांव, रामसागरपारा, आमासिविनी, कुकुरबेड़ा में कोरोना संक्रमित मिले हैं।