Home राज्यों से दिल्ली दिल्ली सरकार रोज 20 हजार टेस्ट करवा रही

दिल्ली सरकार रोज 20 हजार टेस्ट करवा रही

100

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है। शनिवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस को जानकारी दी। इसमें कहा, ‘दिल्ली में अभी 13 हजार 500 बेड हैं। इनमें से 6500 अधिग्रहीत किए गए हैं। दिल्ली सरकार रोज 20 हजार टेस्ट करवा रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र ने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया है।’
दिल्ली में इस महीने की शुरूआत से कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ने लगी थी। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। डॉ विनोद पॉल की अगुआई में एक कमेटी बनाई गई। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की स्ट्रैटेजी बनाई गई। शाह यहां के हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
विदेश से लौटे लोगों ने फैलाया संक्रमण
केजरीवाल ने कहा कि मार्च में सबसे संक्रमित देशों से करीब 35 हजार भारतीय दिल्ली लौटे। इनमें से कुछ को बुखार था, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, बाकी को उनके घर भेज दिया गया। उस वक्त ज्यादा जागरूकता नहीं थी, टेस्टिंग किट और लैब भी नहीं थीं। ऐसे में संक्रमण एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे में फैलता गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार बढ़ने की आशंका तो थी, लेकिन यह हमारी आशंका से भी अधिक तेजी से फैला।

केजरीवाल ने माना कि बदइंतजामी से गई कई की जान

केजरीवाल ने माना कि शुरूआती दौर में अस्पतालों में लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे ज्यादा मौतें हुईं। उन्होंने कहा, ‘लोग बेड के लिए यहां-वहां भाग रहे थे। रात-रात भर मेरे पास परेशान लोगों के फोन आते थे और मैंने रात-रात भर जाग कर लोगों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था कराई। हालांकि, अब दिल्ली में हालात बेहतर हैं अभी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 13 हजार 500 बेड उपलब्ध हैं इनमें से केवल 6000 बेड अभी तक भरे हैं 7500 बेड अभी भी खाली हैं।’

सबसे ज्यादा 21 हजार टेस्ट किए, इसमें और तेजी आएगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी में शनिवार को रिकॉर्ड एक दिन में 21 हजार 144 टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि हम चार गुना टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में अब बहुत तेजी से टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आइसोलेशन में रखा जाएगा।

ढाई हजार संक्रमितों की मौत हुई
दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे नंबर पर है। यहां कोरोना के 77 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं। 47 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 27 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि करीब ढाई हजार लोगों की मौत हो चुकी है।