रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। तेजी से लोगों में सुधार भी दर्ज हो रहा है। रविवार की शाम तक सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 139 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सबसे ज्यादा 39 संक्रमित कोरबा से, 17 बलौदा बाजार और 17 रायपुर, 14 राजनांदगांव, 3 दुर्ग, 2 बेमेतरा, 4 गरियाबंद, 2 रायगढ़, 21 जांजगीर, सरगुजा और बलरामपुर से 1-1, 16 जशपुर से और कांकेर से 2 संक्रमित मिले। इन सभी लोगों को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया जारी है।
841 एक्टिव केस
प्रदेश में अब 841 लोगों का इलाज जारी है। रविवार को 53 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। इन लोगों को होम क्वारैंटाइन में रहना होगा। अब तक 2 हजार 273 लोक प्रदेश में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 1421 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। प्रदेश के बीजापुर जिले को छोड़कर लगभग हर जिले में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कोरबा में सर्वाधिक 298 संक्रमित मिल चुके हैं। रायपुर में 213, बिलासपुर में 171, रायगढ़ में 85 और दुर्ग जिले में 96 संक्रमित मामले अब तक सामने आए हैं।