रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 20 घंटे में 80 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बुधवार को 51 और मंगलवार देर रात को 29 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा केस जांजगीर में 26 मिले हैं। वहीं रायपुर में 8, सरगुजा में 2, बलरामपुर में 10, महासमुंद व रायगढ़ में 7-7, बिलासपुर में 5, राजनांदगांव में 3, कोरबा, कवर्धा, दुर्ग व मुंगेली में 2-2 और कोरिया, जशपुर, बेमेतरा व अंबिकापुर में 1-1 मरीज मिले हैं।
बिलासपुर में मिले मरीजों में एक नायाब तहसीलदार भी शामिल है। जबकि जशपुर के 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 हो गई है। जबकि कुल केस 1300 हो गए हैं। अभी तक 401 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कोविड-19 अस्पताल की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने राज्यपाल को भी जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना से लड़ाई जरूर जीतेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। उन्होंने कहा हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है। अलग-अलग जिलों के कलेक्टर के साथ बुधवार को कॉफ्रेंस कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा है। अभी आंकड़े थोड़े बढ़े हैं, लेकिन मुझे विश्वास है, जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगें।