Home छत्तीसगढ़ सुकमा में 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया

सुकमा में 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया

199

सुकमा। सुकमा में मंगलवार को 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। इन सभी नक्सलियों ने 219वीं वाहिनी सीआरपीएफ बटालियन के सामने सरेंडर किया है, इसमें कई नक्सली ऐसे हैं जो बुर्कापाल में हुई आगजनी सहित और अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं। इनमें एक कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज का बॉडीगार्ड भी है। बताया जा रहा है कि इन्होंने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में मुचाकी एंका उर्फ व्यंकटेश, ये सोड़ी केशा, कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज का बॉडीगार्ड था। मुचाकी बांकुपारा और बुर्कापाल में हुई वारदातों में शामिल रहा। इसके साथ कवासी कन्ना, कुंजाम बामून, कट्टम लिंगा, मुचाकी हुंगा, कट्टम श्रीनु और कवासी हड़मे ने भी सरेंडर किया है। सभी सुकमा के भेजी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये सभी सुकमा में हुई फायरिंग और आगजनी जैसी अलग-अलग वारदातों में शामिल रहे हैं।