रायपुर। शुक्रवार देर शाम तक रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण 90 नए मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले कोरबा में ही 40 नए केस मिले हैं। ये सभी क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिक हैं। वहीं बलौदाबाजार में15, बिलासपुर मे 15, रायगढ़ में 13, रायपुर में 4, राजनांदगांव में 2 और कोरिया व बलरामपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं 25 मरीजों को स्वस्थ होने पर एम्स व माना कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसमें बलौदाबाजार के 5, बिलासपुर व बेमेतरा के 3-3, मुंगेली, कांकेर व कोरबा के 2-2, बालोद के 6, कवर्धा का 1 मरीज शामिल है।
बिलासपुर के तारबाहर थाने में तैनात एसपीओ ने कोरोना से बचाव के तरीके बताए। पुराना बस स्टैंड पर तख्ती पर लिखकर आने-जाने वाले को संदेश दिए और उन्हें सुरक्षा करने को कहा। बिना जरूरी कार्य के घर से नहीं निकलने का आग्रह किया।
प्रदेश में 836 संक्रमित मरीज हुए
इससे पहले गुरुवार को 95 नए मरीज मिले थे। अगर पिछले 36 घंटे की बात की जाए तो 200 नए मामले सामने आए हैं। अकेले रायपुर में ही 8 नए केस मिले। यहां अभी तक 28 केस आ चुके हैं। ग्रीन जोन में शामिल हो चुके रायपुर में अब 19 एक्टिव केस हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भी सावधान हो गया है।
वहीं बुधवार को 24 घंटे के दौरान 86 संक्रमित मिले थे। इनमें बलौदाबाजार के धाराशिव में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेंटर में थे। इसके अतिरिक्त जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, कोरिया से 8, जशपुर से 6, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में 2-2, रायगढ़, कवर्धा व मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं।
863 संक्रमित मिले : दुर्ग-17, राजनांदगांव -47, बालोद-37, बेमेतरा -20, कवर्धा -27, रायपुर-30, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 81, महासमुंद -51, गरियाबंद-10, बिलासपुर-98, रायगढ़-39, कोरबा-94, जांजगीर-चांपा-47, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-9, कोरिया-39, सूरजपुर-10, बलरामपुर-18, जशपुर-71, जगदलपुर-3, कांकेर-20
630 एक्टिव केस : दुर्ग-6, राजनांदगांव-46, बालोद-18, बेमेतरा-8, कवर्धा-14, रायपुर-21, धमतरी-5, बलौदाबाजार-69, महासमुंद-51, गरियाबंद-6, बिलासपुर-81, रायगढ़-29, कोरबा-60, जांजगीर-चांपा-33, मुंगेली-45, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-3, कोरिया-34, सूरजपुर-3, बलरामपुर-13, जशपुर-70, जगदलपुर-3, कांकेर-9
231 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-19, बेमेतरा-12, कवर्धा-13, रायपुर-8, धमतरी-1, बलौदाबाजार-12, गरियाबंद-4, बिलासपुर-17, रायगढ़-10, कोरबा-34, जांजगीर-चांपा-14, मुंगेली-41, सरगुजा-6, कोरिया-5, सूरजपुर-7, बलरामपुर-5, जशपुर-1, कांकेर-11
2 मौत : दुर्ग-1, रायपुर-1