आईएएनएस-सी वोटर स्टेट आफ द नेशन 2020 सर्वे में हुआ खुलासा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में दूसरे स्थान पर हैं। पहला स्थान उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का है। आईएएनएस-सी वोटर स्टेट आफ द नेशन 2020 सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशुद्ध लोकप्रियता रेटिंग 81.06 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में 56.74 प्रतिशत लोग भूपेश बघेल के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं। महाराष्ट्र में, जहां महाविकास अघाड़ी सत्ता में है और कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता राज्य में महामारी की स्थिति के बावजूद उच्च है। 76.52 प्रतिशत लोगों ने उद्धव को समर्थन दिया जबकि 63.72 प्रतिशत ने कहा कि वे उनके काम से बहुत संतुष्ट हैं, सिर्फ 11.36 फीसदी लोगों ने कहा कि वे उनसे बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हैं जिन्हें महज 27.51 प्रतिशत समर्थन है। लेकिन फिर भी, वह राहुल गांधी से बेहतर हैं जिन्हें राज्य में 12.67 प्रतिशत ही पसंद करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लोकप्रियता रेटिंग 65.61 प्रतिशत है। राज्य के 59.71 प्रतिशत लोगों ने कहा कि गहलोत जो काम कर रहे हैं, उससे वे बहुत खुश हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 61.26 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है, वहीं राहुल ने केवल 10.89 प्रतिशत का प्राप्त किया है।