Home छत्तीसगढ़ कोरोना से 9 साल की बच्ची की मौत, प्रदेश में 15 नए...

कोरोना से 9 साल की बच्ची की मौत, प्रदेश में 15 नए केस

53

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर शाम तक कोरोना संक्रमण के 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबाजार व मुंगेली में 3-3 और गरियाबंद व कोरिया में 1-1 संक्रमित मिला है, इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो गया है। अब एक्टिव केस 430 हो गए हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या 121 है।

वहीं संक्रमण से सोमवार देर रात 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। एक दिन पहले ही तबीयत खराब होने पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में यह कोरोना से दूसरी मौत है। इससे पहले रायपुर के बिरगांव में एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं मुंगेली में सोमवार को मिले संक्रमितों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। रायपुर में भी कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो गया है। तीन नए जोन बनाए हैं।

प्रदेश में बढ़ा संक्रमण, रेड जोन में अब 16 जिले

वहीं प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के 28 में से 16 जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं। इनमें रायपुर भी शामिल है, इसके अतिरिक्त बिलासपुर, रायगढ़, बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कवर्धा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, महासमुंद और मुंगेली शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना

563 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव -38, बालोद-30, बेमेतरा -20, कवर्धा -19, रायपुर-18, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 23, महासमुंद -20, गरियाबंद-7, बिलासपुर-64, रायगढ़-20, कोरबा-54, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-87, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-10, कोरिया-30, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-41, जगदलपुर-3, कांकेर-20
442 एक्टिव केस : दुर्ग-2, राजनांदगांव-37, बालोद-19, बेमेतरा-20, कवर्धा-7, रायपुर-9 (मौत-1), धमतरी-5, बलौदाबाजार-16, महासमुंद-20, गरियाबंद-3, बिलासपुर-58, रायगढ़ -20, कोरबा-21, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-84, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-9, कोरिया-29, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -41, जगदलपुर- 3, कांकेर-17
121 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-8, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद -4, बिलासपुर-6, कोरबा -32, जांजगीर-चांपा-12, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-3, कांकेर-3, धमतरी-1, सरगुजा-1