रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 40 नए केस आ गए हैं। इनमें मुंगेली से 30, कांकेर से 3, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में एक और संक्रमित मिला है। जबकि पहली बार धमतरी में भी 2 मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 225 हो गई है। जबकि प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 292 पहुंच गया है।
मेडिकल कॉलेज के वार्ड में लटका मिला शव
अंबिकापुर में दिल्ली से आए एक श्रमिक ने मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसे कोरोना संदिग्ध मानकर वार्ड में रखा गया था। इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार शाम को चाय देने गए वार्ड बॉय ने शव को रोशनदान से लटका देखा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक लुड्रा का रहने वाला था।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
राज्य में कोरोना संक्रमण के रविवार को 36 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 19 केस बिलासपुर से हैं। संक्रमितों में 4 माह का बच्चा और उसकी मां भी शामिल है। जबकि बलरामपुर से 5, बलौदाबाजार से 4, सरगुजा व कोरिया से 2-2 और मुंगेली, गरियाबंद, बेमेतरा और रायगढ़ से 1-1 नए संक्रमित मिले। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं, बिलासपुर में भर्ती जांजगीर के दो और अंबिकापुर में भर्ती कोरिया के एक मरीज को और छुट्टी मिल गई है। इससे पहले शनिवार को 44 नए मामले सामने आए थे। इनमें राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 9, मुंगेली से 9, सरगुजा से 3, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3 और जशपुर व बलौदाबाजार से 1-1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जशपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहला केस है। वहीं, एम्स रायपुर से बालोद के 2 मरीज ठीक भी हुए हैं।
शुक्रवार को भी एम्स ने 20 नए मामलों की पुष्टि की थी। इसमें बलौदाबाजार से 6 नए मामले सामने आए। इसके अलावा बालोद से 4, कवर्धा 5, बलौदाबाजार 4, गरियाबंद 3, दुर्ग और राजनांदगांव से 2-2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले सुबह कोरबा से 12, कांकेर से 3 और बेमेतरा से 1 मरीज मिले थे। अभी तक इनमें से 64 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।
292 संक्रमित मिले : दुर्ग-10, राजनांदगांव-23, बालोद-18, बेमेतरा-2, कवर्धा-13, रायपुर-9, धमतरी-2, बलौदाबाजार-19, गरियाबंद-5, बिलासपुर-40, रायगढ़-10, कोरबा-41, जांजगीर-15, मुंगेली-43, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-8, सूरजुपर-7, बलरामपुर-7, जशपुर-1, कांकेर-8
216 एक्टिव केस : राजनांदगांव-22, बालोद-16, बेमेतरा-2, कवर्धा-7, रायपुर-2, धमतरी-2, बलौदाबाजार-19, गरियाबंद-5, बिलासपुर-39, रायगढ़-10, कोरबा-13, जांजगीर-10, मुंगेली-43, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-1, सूरजपुर-1, बलरामपुर-7, जशपुर-1, कांकेर-8
67 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-2, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-1, कोरबा- 28, जांजगीर-5, सूरजपुर- 6, कोरिया-1