नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गई, बचे लोगों की खबर आशा की एक किरण है, मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया, लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा। विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई, ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है, विमान में 98 लोग सवार थे, इसमें 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे।
पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की। फ्लाइट अ-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से 10 मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था।
इमरान खान ने जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने कहा कि विमान हादसे से दुखी हूं। पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं, हादसे की जांच शुरू की जाएगी, मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं।
वहीं, पाकिस्तान एयरलाइंस के सीईओ अरशद मलिक ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कराची में लैंडिंग से पहले पायलट ने कहा था कि तकनीकी खराबी आ रही है, उन्होंने बताया गया था कि कराची में दोनों रनवे लैडिंग कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने विमान को उड़ाना ही बेहतर समझा।