रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार रात तक डोंगरगढ़ के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर सहित 14 नए मामले सामने आए हैं। इसमें बिलासपुर में 5, रायगढ़ में 3, अंबिकापुर में 1, बालोद और बलौदाबाजार में 2-2 मरीज मिले हैं। ड्राइवर की नोडल अफसर के बतौर बागनदी में पोस्टेड किया गया था। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राजनांदगांव में 12 घंटे के दौरान यह कोरोना संक्रमण का 5वां मामला है। वहीं बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। तखतपुर क्षेत्र से 4 और एक मरीज मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है। ये सभी बाहर से लौटे श्रमिक हैं, जो क्वारैंटाइन सेंटर में थे। इससे पहले मंगलवार रात तक 6 नए मामले सामने आए थे। इसमें 4 राजनांदगांव और 1-1 कोरबा और मुंगेली से हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा
115 संक्रमित मिले : दुर्ग-10, राजनांदगांव-6, बालोद-13, कवर्धा-8, रायपुर-7, बलौदाबाजार-8, महासमुंद-1, बिलासपुर-6, रायगढ़-5, कोरबा- 29, जांजगीर चाम्पा-11, मुंगेली-1, सरगुजा-2, कोरिया-1, सूरजपुर-7
56 एक्टिव केस : बिलासपुर-5, राजनांदगांव-5, बालोद-13, कवर्धा-2, बलौदाबाजार-8, गरियाबंद-1, रायगढ़-5, कोरबा-1, जांजगीर चाम्पा-11, मुंगेली-1, सरगुजा- 2, कोरिया-1, सूरजपुर- 1
59 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-1, कोरबा- 28, सूरजपुर- 6