नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन का अगला फेज कैसा हो सकता है? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसके संकेत दिए। केजरीवाल ने कहा, “हमने लोगों से राय मांगी थी, हमें 5 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। इनके आधार पर हम केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे। केंद्र जो भी फैसला लेगा, उसके आधार पर आने वाले सोमवार से आर्थिक गतिविधियों में छूट दे दी जाएगी।”
‘मेट्रो सर्विस में बहुत कम छूट दी जानी चाहिए’
केजरीवाल ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने गर्मियों की छुट्टियों तक स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का सुझाव दिया है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि मेट्रो सर्विस में अभी बहुत कम छूट दी जानी चाहिए।
‘रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खोले जाएं’
केजरीवाल के मुताबिक बहुत से लोगों ने होटल बंद रखने, लेकिन खाना लेने और होम डिलीवरी के लिए रेस्टोरेंट खुले रखने की सिफारिश की है। इस बात पर एकराय है कि हेयर कटिंग शॉप, स्पा, सैलून, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अभी बंद ही रहने चाहिए। ज्यादातर बाजारों के संगठनों ने आॅड-ईवन के आधार पर बाजार खोलने का सुझाव दिया।
जनता के सुझावों पर उप-राज्यपाल से चर्चा होगी
केजरीवाल ने बताया कि आज शाम 4 बजे दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक होगी। लोगों से जो सुझाव मिले हैं, उन पर मीटिंग में चर्चा की जाएगी। इसके आधार पर केंद्र सरकार को सुझाव भेजे जाएंगे।