जयपुर। प्रदेश की गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मास्टर भंवरलाल की बुधवार शाम को तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें आनन फानन में प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां मेघवाल को आईसीयू में रखा गया है। मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टर भंवरलाल मेघवाल की बेटी बनारसी मेघवाल से बातचीत की।
इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से फोन पर बात की। तब डॉ. रघु शर्मा तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने मास्टर भंवरलाल मेघवाल की बेटी और वहां मौजूद वरिष्ठ डॉक्टर्स से बातचीत कर केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल का हाल जाना। फिलहाल एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा व मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम मेघवाल के उपचार में जुट गई है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि बुधवार रात को मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने आवास पर थे, इस दौरान वे चक्कर खाकर गिर पड़े। उनकी बेटी बनारसी व अन्य परिजनों ने तत्काल मास्टर भंवरलाल को मानसरोवर में साकेत अस्पताल पहुंचाया। वहां चैकअप के बाद भंवरलाल को एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मास्टर भंवरलाल ब्रेन हेमरेज होने से शरीर के दाहिने हिस्से में पैरालिसिस अटैक आया है, उनका उपचार जारी है।