नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि किसी भी श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारी के मौजूदा वेतन में कटौती की सरकार की कोई योजना नहीं है। मंत्रालय ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए यह बात कही है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को इस बाबत ट्वीट कर कहा, ”केंद्र सरकार के किसी भी श्रेणी के कर्मचारी के वर्तमान वेतन में किसी भी तरह की कटौती के किसी प्रस्ताव पर सरकार विचार नहीं कर रही है। मीडिया के कुछ हलकों में इस बारे में चल रही खबरें झूठी और निराधार हैं।”
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार लॉकडाउन के दौरान सरकारी खजाने से दबाव कम करने के लिए केंद्र सरकार की कुछ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर सकती है। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इन रिपोर्ट्स को फर्जी बताया है।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्रालय की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी कटौती के लिए सरकार के विचार के तहत कोई प्रस्ताव नहीं है। मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और जिनका कोई आधार नहीं है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मियों के वेतन में किसी भी तरह की कटौती का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘कृपया मीडिया के एक सेक्शन में प्रसारित हो रहे FAKE NEWS को नजरअंदाज करें। सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है।