Home छत्तीसगढ़ कोरोना के छह मरीज हुए स्वस्थ, अब एक्टिव केस 10

कोरोना के छह मरीज हुए स्वस्थ, अब एक्टिव केस 10

239

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज और स्वस्थ्य हो गए हैं। रविवार को स्वस्थ्य हुए सभी छह मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब एम्स के कोरोना वार्ड में 10 मरीज भर्ती हैं। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

एम्स प्रबंधन ने बताया कि टेस्ट में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया था, जिसके बाद इन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया। डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज दुर्ग के हैं। इनमें भिलाई के 23 और 42 वर्षीय पुरुष, सुपेला का 20 वर्षीय, बालोद 45 वर्षीय, कुम्हारी 33 और दुर्ग का 30 वर्षीय पुरुष शामिल है।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने बताया कि इन सभी डिस्चार्ज रोगियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने को कहा गया है। वर्तमान में एम्स के कोविड-19 वार्ड के 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों के मुकाबले बेहद कम है। यहां कुल 59 लोग संक्रमित हुए। इसमें स्वस्थ्य हो चुके लोगों की संख्या 49 है। अब महज 10 एक्टिव केस ही बचे हैं। छत्तीसगढ़ एक तरीके से लॉकडाउन के दूसरे चरण में कोरोना पर विजय पा चुका था लेकिन प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही से केस बढ़े। बाद में मिले 21 केस ऐसे थे, जो बाहर से संक्रमित होकर राज्य में पहुंचे। इसमें झारखंड का एक मजदूर भी शामिल है।