नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 की लड़ाई में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे अर्धसैनिक बलों के जवान कोरोनावायरस की चपेट में आ रहे हैं। जवानों में संक्रमण का आंकड़ा 500 को पार कर गया है। कुल संक्रमित जवानों के 95 प्रतिशत मामले दिल्ली से हैं। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध के कारण अर्धसैनिक बलों के कई जवानों की ड्यूटी दिल्ली में लगाई गई थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल पुलिस फोर्स (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 514 जवान संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इसके साथ ही 5 लोगों की मौत भी हो गई है। अर्धसैनिक बलों के 450 से ज्यादा संक्रमित जवान केवल दिल्ली के हैं।
किस बल के कितने जवान संक्रमित?
बीएसफ के मुताबिक, उनके 215 जवान संक्रमित हुए हैं और दो की मौत हो चुकी है। पिछले एक हफ्ते में बीएसएफ में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।
सीआरपीएफ की ओर से बताया गया है कि उनके 162 जवान संक्रमित हैं और 1 जवान की मौत हुई है।
आईटीबीपी के भी 85 जवान संक्रमित मिले हैं। आईटीबीपी ने ही सबसे पहले विदेशों से आने वाले भारतीयों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर बनाया था।
दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट में सुरक्षा देने वाली सीआईएसएफ के 35 जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
भारत-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा देने वाली एसएसबी के 17 जवान संक्रमित मिले हैं। सभी दिल्ली में तैनात थे।