नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है और लोग संक्रमण के कम होने की बाट जोह रहे हैं लेकिन इस बीच एम्स के डायरेक्टर का ताजा बयान जनता की मुश्किलें बढ़ा सकता है। अपने हैरत करने वाले बयान में उन्होंने चेताया है कि आने वाले दिनों में कोरोना बड़ा कहर बरपा सकता है। जून व जुलाई में यह चरम पर जा सकता है, ऐसे में इसे संभालना बड़ी चुनौती होगा। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि यह बात वे जांच नमूनों के डेटा एनालिसिस के बाद कह रहे हैं। अनुमान है कि मौजूदा समय में जिस तेजी से देश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उस हिसाब से जून व जुलाई में यह शीर्ष पर होगा, जो कि घातक है।
राजस्थान में आज 110 नए कोविड 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां अब कुल पॉजिटिव केस 3427 हो गए हैं। 6 मौतों की रिपोर्ट आज की गई है। प्रदेश में अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना वायरस की बात करें तो यहां एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा केस मिलने का रिकॉर्ड बुधवार को बना। बुधवार को नए मरीजों की संख्या 428 रही। एक मौत भी हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या अब 65 पहुंच गई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5532 पहुंच गई है।