रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेडा में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेडा का रहने वाले युवक पेशे से इलेक्ट्रिशियन है, जो घर-घर जाकर काम किया करता है। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद युवक ने परीक्षण कराया था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल किया गया है।
बिना कोई ट्रेवल हिस्ट्री वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि युवक साइंस कॉलेज मैदान में सब्जी लेने भी जाता था, और मोहल्ले में यार-दोस्तों के साथ घूमा-फिरा भी है, अब प्रशासन पड़ताल कर संपर्क में आए तमाम लोगों की जांच में जुटी है।
बता दें कि कल ही दुर्ग के 8 और कवर्धा के 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिनका उपचार एम्स रायपुर में किया जा रहा है अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों कि संख्या बढ़कर 22 हो गयी है जिनका इलाज एम्स में जारी हैं।