Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर ग्रीन जोन में शामिल, 28 दिन से कोई पॉजिटिव केस नहीं

बिलासपुर ग्रीन जोन में शामिल, 28 दिन से कोई पॉजिटिव केस नहीं

180

बिलासपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी लिस्ट में बिलासपुर को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है। इसकी वजह यह है कि बिलासपुर जिले में 28 दिन से कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, इसके बाद बिलासपुर जिला ग्रीन जोन के लिस्ट में शामिल किया गया है।

60 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट

दूसरी ओर शहर के बिलासा गुड़ी में बुधवार को पुलिस जवानों की कोरोना जांच की गई। जानकारी के अनुसार इस दौरान एसपी, अन्य अधिकारी और जवानों को मिलाकर कुल 60 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं। बताया जाता है कि सभी के टेस्ट निगेटिव ही आए हैं।

राजनांदगांव से आए पांच मजदूरों को घर से सेंटर भेजा गया

जशपुरनगर। राजनांदगांव से जशपुर लौटे पांच मजदूरों को प्रशासन की टीम ने आज उनके घर से तुमला के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। ये युवक महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मजदूरी करने गए थे।
इन्हें पैदल वापसी के दौरान नांदगांव के बाघ नदी क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन तक रखा गया था। इसके बाद जशपुर भेज दिया गया था। यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन की सर्विलांस टीम ने सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की थी। ये सभी मजदूर फरसाबहार तहसील केअंकीरा, पेटामारा, भालुमुंडा, सिकरीमा के निवासी बताए गए हैं।