जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहराये गए एक मजदूर की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है, इसके पहले कल मंगलवार को सूरजपुर में कुल 10 कोरोना मरीज मिले थे। इसे मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। जशपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार ने इस मामले की पुष्टि की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे श्रमिकों को अलग-अलग राहत शिविरों में ठहराया गया है। इनमें से 34 प्रवासी मजदूरों को सूरजपुर से जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लाक अंतर्गत लुडेग में शिफ्ट किया गया था।
बताया गया है कि ये मजदूर महाराष्ट्र वाले समूह से नहीं हैं। ये गुजरात के सूरत में काम करने गए थे। इनका रैपिट टेस्ट के जरिए कोरोना जांच किया गया, तो एक 22 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। यह युवा श्रमिक बिहार के गया जिले का रहने वाला बताया गया है। बहरहाल, उसकी लैब टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित पहला पाजेटिव केस मिलने से नागरिकों में हड़कंप मच गया है।