Home राज्यों से दिल्ली कोरोना संक्रमित : अब तक 30 हजार 631 केस

कोरोना संक्रमित : अब तक 30 हजार 631 केस

79

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार 631 हो गई है। मंगलवार को गुजरात में 226, मध्यप्रदेश में 222, दिल्ली में 206, राजस्थान में 102, तमिलनाडु में 121 समेत 1100 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। उधर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लॉकडाउन तोड़कर सैकड़ों लोग टिकियापाड़ा बाजार में जमा हो गए। जब पुलिस ने उन्हें घर जाने के लिए कहा तो भीड़ ने जवानों पर पथराव कर दिया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। अब इलाके में सीआरपीएफ तैनात की गई है। ये आंकड़े ूङ्म५्र1ि9्रल्ल्िरं.ङ्म१ॅ और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 29 हजार 435 संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 632 का इलाज चल रहा है, 6868 ठीक हुए हैं और 934 की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 23.83% हो गई है। 17 ऐसे जिले हैं जहां पहले केस आए थे, लेकिन पिछले 28 दिनों में यहां कोई मामले सामने नहीं आए। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आईसीएमआर का कहना है कि कोरोना के लिए कोई थैरेपी नहीं है। ऐसे में प्लाज्मा थैरेपी को इसके लिए इलाज नहीं कहा जा सकता है। आईसीएमआर ने सिर्फ अध्ययन करने के लिए इसे शुरू किया है।