Home राज्यों से दिल्ली कोरोना संकट से निपटने सर्वे : 93 प्रतिशत लोगों ने जताया मोदी...

कोरोना संकट से निपटने सर्वे : 93 प्रतिशत लोगों ने जताया मोदी सरकार पर भरोसा

153

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना महामारी के बड़े खतरे का सामना कर रहा है। इस बीच 93 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया है।
देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जंग लड़ रहा है। कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार द्वारा देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था, बाद में इसकी अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। इस बीच कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने और Social Distancing का पालन करने की अपील भी की है। पूरी दुनिया इस मुश्किल से जूझ रही है, यह परेशानी और बड़ी इसलिए भी है क्योंकि अब तक इस बीमारी के लिए कोई ड्रग या वैक्सीन नहीं मिला है। पूरी दुनिया में अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। इस बीच एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 93 फीसदी लोगों ने इस मुश्किल घड़ी से देश को बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार पर भरोसा जताया है। लॉकडाउन के पहले दिन जहां 76.8 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया था वहीं 21 को अब यह बढ़कर 93.5 प्रतिशत हो गया है। सर्वे के दौरान स्टेटमेंट ‘मैं सोचता हूं कि भारत सरकार कोरोना वायरस से उपजे संकट से बेहतर तरीके से निपट रही है’ सामने आया है।
16 अप्रैल को 75.8 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि उनका सरकार पर भरोसा है, लेकिन यह प्रतिशत सरकार के कड़े निर्णयों के बाद और बढ़ गया है। दिलचस्प है कि सरकार पर लोगों का भरोसा 1 अप्रैल को काफी बढ़ गया। 1 अप्रैल को 89.9 प्रतिशत लोगों का विश्वास था कि सरकार अच्छा काम कर रही है जो 31 मार्च को 79.4 प्रतिशत था। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब तक 21 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया में यह आंकड़ा 26 लाख तक पहुंच गया है। यूएस में सबसे ज्यादा खराब हालात बने हुए हैं। यहां रोजाना हजारों मरीजों की इस घातक बीमारी की वजह से मौत हो रही है। वहीं भारत में भी 681 से ज्यादा लोगों की इससे अब तक मौत हो चुकी है।