रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए इस वर्ग के साहस को सैल्यूट किया है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब महाराष्ट्र में 52 मीडियाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘आईजी सरगुजा की कलम से’ एक लेख लिखा है। लेख में कहा है कि साथियों आपको यह तो अवगत होगा ही कि आज न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में कोविड 19 जैसी महामारी ने अपने पांव पसार कर इंसान को चुनौती दी है। इस महामारी से लाखों लोग संक्रमित हुए हैं तथा डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आने से काल के गाल में समा गए हैं। इस महामारी से बचाने के लिए दुनिया के देशों के साथ हमारे यहां भी लॉकडाउन चल रहा है। जिसमें न केवल हवाई जहाज बल्कि ट्रेन, बस, टैक्सी, आटो, रिक्शा सब कुछ थम गए है। लेकिन समाज का एक वर्ग हैं जो स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मी और प्रशासनिक कर्मियों के अतिरिक्त भी है जो उतनी ही सक्रियता से बिना थके अपना फर्ज निभा रहा है और वो है मीडिया कर्मी (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब पोर्टल)। मीडिया के साथी भी कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं। लोगों को अपनी कलम व आवाज के माध्यम से न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक भी पहुंचा रहे हैं। समाजसेवी लोग जो पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं, प्रशासन के लोग जो दिन रात जुटे हुए हैं उनके अच्छे कार्यों को समाज में दिखाकर उनका भी हौसला बढ़ा रहे हैं। इसके लिए मीडिया के ये साथी सैकड़ों किमी यात्राएं गांवों, बीहडों में करके तथ्यात्मक जानकारी निकाल कर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने में लगे हैं, इससे प्रशासन को और बेहतरी से काम करने मे मदद मिल रही है तथा आम लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। यह सब करते हुए हमेशा उन पर भी कोविड से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है लेकिन यह अपने फर्ज को तरजीह देकर अपना चौथे स्तंभ का दायित्व निभा रहे हैं। देश – दुनिया में कई मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की खबरे आती रहती हैं। महाराष्ट्र में 52 मीडियाकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आयी है फिर भी इनके हौसले मे कोई कमी नहीं दिखाई देती हैं। ये सब कोरोना योद्धा की तरह डटे हुए हैं, मैं पुलिस विभाग एवं देशवासियों की तरफ से आपका अभिन्दन करता हूं, सलाम करता हूं।