Home छत्तीसगढ़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कल

66
**EDS: TV GRAB** New Delhi: Speaker Om Birla conducts the proceedings in the Lok Sabha during the ongoing Budget Session of Parliament, in New Delhi, Thursday, Aug 01, 2019. (LSTV/PTI Photo)(PTI8_1_2019_000203B)

रायपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत भी इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष और अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सभापति ओम बिरला 21 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे राज्य विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण और उससे बचाव व रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय पर चर्चा करेंगे। लॉकडाउन के दौरान विधायिका के क्रियाकलाप से संबंधित विभिन्न विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी अपने निवास कार्यालय स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इस चर्चा में भाग लेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसके अतिरिक्त विधायिकाओं द्वारा स्मरणिका के लिए लेख, विधायिकाओं द्वारा वर्ष 2020 के विभिन्न कार्यक्रम और राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के इंडिया जोन के वर्ष 2020 में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा करेंगे। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के शताब्दी वर्ष और 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा होने की संभावना जाहिर की जा रही है। लॉकडाउन के चलते देशभर में हालात चिंताजनक है। ऐसे समय में पीठासीन अधिकारियों की वीडियों कान्फ्रेंसिंग पर सबकी निगाहें टिकी है। आयोजनों से लेकर देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के संबंध में होने वाले नीतिगत निर्णयों में आसंदी की अहम भूमिका हो सकती है। गौरतलब है कि सांसदों को दो साल तक का सांसद निधि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जा रहा है। इसके अलावा सांसद और विधायकों के वेतन में से भी धनराशि राहत मद में जमा कराया जा रहा है।