होशंगाबाद । शहर के कालिका नगर में एक मकान के सामने नोट मिलने से हड़कंप मच गया। सौ, पचास और बीस रुपए के नोट मकान के सामने पड़े हुए थे। रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
नोटों को लकड़ी की सहायता से उठाया और पन्नी में रख कोतवाली में जमा कराया
मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने नोटों को लकड़ी की सहायता से उठाया और पन्नी में रखकर सिटी कोतवाली में जमा कराया। पुलिस का मानना है कि संभवत: कि सी की जेब से नोट गिरे हैं। फिलहाल पुलिस इन नोटों को लेकर एहतियात बरत रही है। नोटों को फेंके जाने की आशंका से भी पुलिस इन्कार नहीं कर रही है।
इंदौर के गौरीनगर में भी इसी तरह से कुछ नोट पड़े मिले थे
गौरतलब है कि इंदौर के गौरीनगर में भी इसी तरह से कु छ नोट पड़े मिले थे। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर जांच कराई थी। पुलिस इंदौर की घटना को लेकर यह तथ्य सामने आ चुका है कि नोट एक युवक की जेब से गिरे थे। इसी तरह की घटना होशंगाबाद की मानी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना कि कालिका नगर घनी बस्ती वाला क्षेत्र है। इसलिए एहतियात बरती जा रही है। एसपी संतोष सिंह गौर का कहना है कि मामला सामने आया है पूरी जांच करा रहे हैं। नोट किसी ने जान बूझकर फेंके हैं या फिर किसी के गिरे हैं, इसका पता कर रहे हैं। यदि किसी ने शरारत की है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।