नई दिल्ली। देश में कोरोना लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के कारण रेलवे 15 अप्रैल से तीन मई के बीच के लिए बुक किए गए करीब 39 लाख टिकट रद्द करेगा। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कोरोना लॉकडाउन की आगे 3 मई तक आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसकी अवधि कल समाप्त हो रही है। ऐसे में लॉकडाउन एक बार फिर आगे बढ़ जाने की वजह से रेल सेवा भी ठप रहेगी। ऐसे में 15 अप्रैल से 3 मई के बीच की यात्रा के लिए बुक कराए गए लगभग 39 लाख टिकटों को रद्द करना पड़ेगा। टिकटों को कैंसिल किए जाने को लेकर रेलवे पहले भी यह कह चुका है कि किसी भी यात्री को टिकट रद्द करने की जरुरत नहीं है क्योंकि टिकट खुद ब खुद रद्द हो जाएगा और पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ‘प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी।’ बता दें कि रेलवे मंत्रालय ने 15 तारीख से ट्रेन चलने की संभावनाओं के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। देशभर के सभी संरक्षा रेल कर्मियों को कर्फ्यू पास वितरित कर दिए गए थे। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के बाद रेलवे ने यात्री सेवा को 3 मई तक ठप करने का फैसला किया है।