Home विदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त स्टेनली चेरा की कोरोना से मौत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त स्टेनली चेरा की कोरोना से मौत

267

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। इस बीच अब खबर मिल रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त स्टेनली चेरा की कोरोना से मौत हो गई है। स्टेनली चेरा नाम अरबपतियों की सूची में आता है। चेरा ट्रंप का दोस्त होने के साथ-साथ रिपब्लिकन पार्टी के सलाहकार भी थे। जानकारी के अनुसार रविवार को उनकी मौत हुई। स्टेनली न्यूयॉर्क के सबसे बड़े रियल एस्टेट डवलपर्स में से एक थे और कट्टर रिपब्लिकन सपोर्टर माने जाते थे। स्टेनली ने ही ट्रंप के चुनावी कैंपेन के लिए बड़ी रकम दान की थी। फेडरल इलेक्शन कमीशन के मुताबिक साल 2016 से 2019 के बीच स्टेनली ने रिपब्लिकन पार्टी, ट्रंप के चुनावी कैंपेन के लिए 4 लाख डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपए) की रकम दान में दी थी। इधर अमेरिका में अब तक कोरोना के कुल 5,60,402 के सामने आए हैं। रविवार को 1528 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 22,105 हो गया है। अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में बीते 24 घंटे में 758 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।