Home छत्तीसगढ़ शहर में पीलिया मरीजों की संख्या पहुंची 240

शहर में पीलिया मरीजों की संख्या पहुंची 240

137

रायपुर। शहर में कोरोना से भी ज्यादा घातक हो चुका पीलिया लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सोमवार को निगम और स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक फाफाडीह, डंगनिया और पुरानी बस्ती में जांच के दौरान 50 और नये मरीज मिले हैं। शहर में पीलिया की इस हालत से अधिकारियों में भी हड़कंप है। हालांकि स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर हालातों को काबू करने में जुटा हुआ है।

रविवार को 87 पीलिया के मरीज पाए गए थे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में अब पीलिया के पीड़ितों की संख्या 240 पहुंच गई है। बता दें रविवार को 87 पीलिया के मरीज पाए गए थे, जिनका इलाज पंडरी अस्पताल और निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच के साथ टेबलेट वितरण भी

बताया जाता है कि जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम आमापारा स्वीपर कालोनी, मंगल बाजार, फाफाडीह, पुरानी बस्ती, मंगल बाजार सहित सभी वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच करने में जुटी है, वहीं मितानित घर-घर लाकर लोगों के बीच क्लोरीन की टेबलेट बांटने में भी लगी हैं।

निगम हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा

इधर अब रायपुर निगम हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन शहर में लीकेज पाइंट खोजने में पूर्व की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। बता दें कि अभी तक 340 लीकेज पाइंट को बंद करने की कवायद जारी है। जिसे दुरुस्त करने में काफी समय लगेगा। पानी के टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।