Home राज्यों से दिल्ली मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, जान है...

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, जान है तो जहान है

67

नई दिल्ली। लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक समाप्त हो गई है। अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस अनुरोध पर विचार कर रही है। वहीं, पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘जान है तो जहान है, जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था तो शुरू में ही जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।’ पीएम मोदी के ‘जान भी और जहान भी’ बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार कुछ सेक्टर के लिए राहत का ऐलान कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें लॉकडाउन पर समझौता नहीं करना चाहिए और अगले 15 दिनों के लिए इसे बढ़ाने के सुझाव मिल रहे हैं। पीएम ने कहा कि अगले 1-2 दिनों में भारत सरकार अगले 15 दिनों के लिए दिशा-निर्देशों का ऐलान करेगी।’ वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला लिया है। आज भारत की स्थिति विकसित देशों की तुलना में इसलिए बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन पहले लागू किया।