Home मध्यप्रदेश इंदौर में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 173...

इंदौर में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 173 हो चुकी

60

इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 173 हो चुकी है। मंगलवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। शहर में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों में तिलक नगर से एक मरीज मिला है, इसके बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीज के स्वजन को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। नए कंटेनमेंट एरिया में तिलक नगर, ब्रह्मबाग कॉलोनी मरीमाता और लोकमान्य नगर को शामिल किया गया है। मंगलवार को कोरोना से दो और मौत की पुष्टि हुई, इनमें नेहरू नगर निवासी 30 साल का युवक और शिक्षक नगर निवासी 84 साल के पुरुष शामिल हैं। नेहरू नगर के युवक की मौत 5 अप्रैल को हो चुकी है लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मंगलवार को हुई। इनको मिलाकर अब तक शहर में 15 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।