जयपुर। प्रदेश में कोरोना (कोविड-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन आगे बढ़ना लगभग तय है। सीएम अशोक गहलोत ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एकदम लॉकडाउन को नही खोल सकते, फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है। लोगों का जीवन बचाना जरूरी है, फेजवाइज लॉकडाउन खोलने के लिए 2 टास्क फोर्स बनाई गई है। टास्क फोर्स की रिपोर्ट के बाद लॉकडाउन खोलने पर फैसला होगा, 21 दिन लॉकडाउन का बहुत होता है, लेकिन जीवन बचाना जरूरी है, हम कोई खतरा मोल नहीं ले सकते। सीएम ने तबलीगी जमात के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से इसकी जांच करवानी चाहिए, इतनी बड़ी गलती कैसे हुई, जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में सच्चाई सामने आने के लिए जांच जरूरी है, बताने के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की। केंद्र को आयोजन रोकना चाहिए था, तबलीगी जमात के मामले में रणदीप सुरजेवाला ने कहा तबलीगी जमात को इतना जमावड़ा करने की इजाजत किसने दी। महाराष्ट्र सरकार ने इस तरह का जमावड़ा करने की अनुमति नहीं दी।
केरल के बाद दूसरे स्थान पर है
सीएम ने कहा कि कोरोना से मुकाबला जारी है, वॉर रूम और कोर ग्रुप बनाए गए हैं। राज्य में अब तक 15 हजार कोरोना टेस्ट कर लिए गए हैं जो केरल के बाद दूसरे स्थान पर है, हमने 18 मार्च को ही धारा 144 लागू कर दी, बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग कर अब तक 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की।
अब तक 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही हम उस स्थान के 2 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा रहे हैं। अभी तक 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा चुके हैं, हमने सबसे पहले लॉकडाउन किया। केंद्र की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया है, लॉकडाउन को लेकर इस तरह की व्यवस्था हो कि बार-बार लगाना नहीं पड़े।
रामगंज हमारे लिए चिंता का विषय है, जल्द स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे
सीएम ने कहा रामगंज हमारे लिए चिंता का विषय है। वहां पर जल्द हम स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे, पीएम की थाली बजाने और दिया जलाने की अपील पर कहा कि पीएम ने दूसरे देशों के रिवाजों को अपनाया होगा। कई लोग उत्साह में सड़कों पर आ गए, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।