Home देश सीएम योगी ने धर्म गुरुओं से की अपील: भीड़ कहीं एकत्रित न...

सीएम योगी ने धर्म गुरुओं से की अपील: भीड़ कहीं एकत्रित न होने दें

118

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को धर्म गुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान योगी ने कहा है कि अपना देश कोरोना वायरस संकट के सेकेंड फेज में है, इसे थर्ड फेज में जाने से रोक दिया तो हम लोग व्यापक जनहानि से बच सकते हैं। भारत अभी तक कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग आगे भी बनाए रखने में धर्मगुरुओं की अहम भूमिका होगी। सीएम योगी ने लखनऊ स्थित आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश भर के 377 धर्मगुरुओं से कई मुद्दों पर चर्चा की। योगी ने धर्म गुरुओं ने कहा कि कोरोना से बचाव और लॉकडाउन के पालन कराएं, इसके साथ लॉकडाउन के बाद की स्थिति खासकर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। योगी ने अपील की है कि इसमें सबलोग सहयोग करें। इस पहले सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद और मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। योगी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने व लॉकडाउन से जुड़े अब तक हुए कामों के बारे में बताया। उन्होंने पूछा अगर लाकडाउन खोलने के लिए आपके पास कोई सुझाव है,तो आप लोग दीजिए। 15 अप्रैल के बाद भीड़ सड़कों पर न आने पाए। आप लोग अपने स्तर पर प्रयास करें इस किसी स्थिति में भी अफरातफरी का माहौल न हो। इसे चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी है। यकायक खोलकर कहीं जमावड़ा न हो, तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।