Home छत्तीसगढ़ एक और तरीका अपना रही पुलिस बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को...

एक और तरीका अपना रही पुलिस बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को समझाइश देने का

107

बिलासपुर। जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों, खो रहा चैन-ओ-अमन, मुश्किलों में है वतन… यह गाना आज कल शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में गश्त कर रही पुलिस वैन के लाउडस्पीकर से बचता सुनाई देता है। इसके साथ ही चौराहे पर खड़ी पुलिस अपने हाथों में आरती की थाली लिए नजर आती है। लॉक डाउन के दौरान बेवजह उनमें से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे, ऐसे लोगों को रोककर पुलिस उनकी आरती उतार, तिलक कर उन्हें समझाइश दे रही है कि छोटी सी गलती इस समय में पूरे समाज के लिए घातक हो सकती है। इस तरह से पुलिस लोगों को आपसी शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों से ना निकलने की समझाइश दे रही है। थाने के टीआई परिवेश तिवारी अपने इलाके में खुद घूम-घूमकर यह गाना गा रहे हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है और आमजन को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है। पुलिस ने अब सख्ती करने के बजाय कुछ इस तरह का तरीका अपनाया है।