नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है, भारत में भी इस महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है। कोरोना के सामने आए पांच मामलों में एक के हाल ही में विदेश यात्रा की जानकारी मिली है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए 5 नए केस: केजरीवाल
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की ओर से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया है, साथ ही लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में ही रहें। बावजूद इसके कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना के अब तक 35 मामले आए सामने
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नए सामने आए मामलों में से एक के विदेश यात्रा की जानकारी मिली है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 35 पहुंच गया है।
स्थानीय दुकान पर जाने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो भी लोग दिल्ली में रह रहे हैं और अपने स्थानीय किराने की दुकानों से खरीदारी के लिए जाते हैं तो उन्हें कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने पड़ोस में या फिर कॉलोनी में स्थित दुकान पर जाने के लिए कोई पास नहीं लेना होगा। आप अपनी स्थानीय किराना दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और दूसरी चीजें खरीद सकते हैं।