रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे में फंसे भारत के 21 नागरिकों को लाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है, उन्होंने नागरिकों को जल्द लाने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया भर में विशेष सावधानी बरती जा रही है। मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर भारत आने वाली फ्लाईट कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए निरस्त कर दी गई है। इस कारण छिंदवाड़ा के एक परिवार सहित गाजियाबाद, चंडीगढ़, राजपुरा, दिल्ली, सूरत, राजम, हरिदासपुरम (आंध्रप्रदेश), कोलकाता के 21 नागरिक हवाई अड्डे में फंसे हुए हैं। राज्यपाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उन्हें कोरोना महामारी की वजह से भोजन, पानी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अत: इन परिवारों को भारत लाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए. राज्यपाल ने इस संबंध में राजभवन सचिवालय को समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।