कवर्धा। जिले के ग्राम जिंदा में सरपंच पति को गोली मार दी गई है, हमले में सरपंच पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है, मामले की जांच में सिटी कोतवाली पुलिस जुट गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम जिंदा से नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री के पति बीके कौशिक को आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई। बीके कौशिक के सीने पर लगातार तो गोली दागी गई, गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना की पुलिस को दी, गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर एसपी पहुंचे, उन्होंने जांच शुरू कर दी है। गंभीर हालत में बीके कौशिक वीडियो जारी कर बताया कि हमलावर तीन लोग थे, आरोपियों ने पहली सरपंच चुनाव लड़ने पर गाली दी, फिर दो गोली मार दी। आरोपी मनोज और धनेंद्र का नाम ले रहा था. उन्होंने कहा कि मनोज के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है ना, अब भुगतो, मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए।
इधर, सरपंच पति को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हत्या की वजह पंचायत चुनाव बताया जा रहा है, आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस घटना की निंदा की है, उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।